LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

तिसरी में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा ट्रैक्टर, मजदूर की हुई मौत

  • तेज रफ्तार के कारण हुई घटना, चालक हुआ फरार
  • ओपी पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से निकाला मजदूर का शव

गिरिडीह। तिसरी के मनसाडीह ओपी क्षेत्र के जलगोड़ा में शुक्रवार को दोपहर बाद तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में जहां ट्रैक्टर पर सवार मजदूर की मौत ट्रैक्टर के नीचे दबने से हो गई। वहीं चालक घटना के बाद फरार हो गया। मृतक मजदूर अनिल हांसदा जमुई जिले के दीपाकरहा गांव का रहने वाला था और वह टैªक्टर से बिहार के जमुई जिले से ग्रामीण क्षेत्रों में आकर धान की कुटाई करता था। शुक्रवार को भी धान कूटने के लिए मनसाडीह के आस-पास के गांवों में आया हुआ था।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर नीमा से मुखबली की ओर तेज रफ्तार में जा रहा था, तभी जलगोडा गांव के समीप एक मोड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। इस दौरान मजदूर ट्रैक्टर के नीचे ही दब गया और उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद आने जाने वाले राहगीरों की जब नजर सड़क किनारे पलटी ट्रैक्टर पर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी मनसाडीह ओपी पुलिस को दी। सूचना के बाद ओपी के प्रभारी अंकित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लेते हुए स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रैक्टर के नीचे दबे मजदूर के शव को बाहर निकलवाया। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे, जहां अनिल हांसदा का शव देख उनका रो रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार दुर्घटना से पूर्व ट्रैक्टर चालक किसी जगह शराब का सेवन भी किया था। जिसके बाद वह तेज रफ्तार से सड़क पर ट्रैक्टर को भगाता हुआ जा रहा था। इसी बीच तीखा मोड़ होने के कारण ट्रैक्टर चालक वाहन को संभाल नहीं सका और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटा, जिससे ट्रैक्टर में सवार मजदूर की मौत हो गई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons