LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गुप्त सूचना पर 11 गोवंश लोड पिकअप वैन को देवरी पुलिस ने किया जब्त

  • चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

गिरिडीह। गुप्त सूचना के आधार पर देवरी थाना पुलिस ने सोमवार को 11 गोवंश लदे पिकअप वैन को जब्त करने में सफल रही। देवरी थाना पुलिस ने एसपी को मिले गुप्त सूचना पर यह कारवाई की गई है। वहीं दो गोवंश तस्करों को भी पुलिस ने दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के भोजपुर निवासी राहुल यादव और मोहम्मद मोनू शामिल है। जानकारी के अनुसार एसपी को गुप्त सूचना मिली थी की एक पिकअप वैन में 9 गोवंश और दो बछड़े लोड कर बंगाल के रास्ते बंगलादेश भेजा जा रहा हैं और इसी सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर देवरी थाना पुलिस ने वाहन जांच अभियान के क्रम में वाहन को जब्त किया। जांच के दौरान वाहन चालक और उपचालाक के पास कोई कागजात नही मिली। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था। वहीं जब्त गोवंश को पचम्बा गोशाला भेजा गया।

Please follow and like us:
Hide Buttons