डुमरी टोल प्लाजा के पास तलाशी के दौरान कार की डिक्की में मिला 24 पेटी बीयर
- पुलिस ने अवैध बीयर से भरे हुंडई कार को किया जब्त, शराब कारोबारी व चालक गिरफ्तार
गिरिडीह। उत्पाद विभाग की टीम ने डुमरी थाना क्षेत्र के डुमरी टोल प्लाजा के समीप छापेमारी कर अलग अलग ब्रांड के करीब 24 पेटी बीयर बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने शराब कारोबारी और चालक को भी गिरफ्तार लिया है। वहीं टीम ने जप्त बीयर को बरमसिया स्थित उत्पाद विभाग के डिपो में पहुंचा दिया है। बताया गया कि उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर बीती रात जीटी रोड में गश्ती के क्रम में डुमरी स्थित टोल गेट के पास संदिग्ध एक हुंडई वेन्यू कार की तलाशी ली। कार में धनबाद जिला का नम्बर प्लेट लगा हुआ था। तलाशी के दौरान कार के डिक्की से बंगाल में बिक्री को लेकर अधिकृत अवैध बीयर जप्त किया गया।
टीम ने तत्काल कार एवं अवैध बीयर को कब्जे में लेते हुए अवैध शराब कारोबारी एवं चालक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त एवं चालक को जेल भेज दिया। मौके पर उत्पाद निरिक्षक मनीष कुमार, महेंद्र देवगन समेत कई होमगार्ड के जवान मौजूद थें।