प्रतिमा विसर्जन के दौरान अपनी दुश्मनी साधने के उद्देश्य से खड़े अपराधी को पुलिस ने दबोचा
- एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, अपराधी के पास से जप्त किया गया लोडेड देशी पिस्टल
गिरिडीह। जिले के गांवा थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना इलाके के चिहुटिया गांव में लोडेड देशी पिस्टल के एक अपराधी मुकेश कुमार को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। अपराधी मुकेश चिहुटिया गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी से दुश्मनी निभाने को लेकर उसे गोली मारने के प्रयास में था। इसी दौरान गांवा थाना पुलिस ने उसे दबोच लिया और जब उसकी जांच की गई तो उसके पास से देशी पिस्टल के साथ पांच जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया। उक्त जानकारी शनिवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि अपराधी मुकेश की किसी व्यक्ति से दुश्मनी थी और संभवत उसे मारने के लिए ही वह अपने गांव चिहुटिया में खड़ा था। हालांकि वह किसे गोली मारने के प्रयास में था ये फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया कि मुकेश का अपराधिक इतिहास भी रहा है। इसके एक ओर चेचेरे भाई का भी अपराधिक इतिहास पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज है। बताया कि पुलिस मुकेश से पूछताछ में जुटी हुई है कि उसे गोली मारने के लिए देशी पिस्टल किसने उपलब्ध कराया।