पद्भार ग्रहण करने के साथ गिरिडीह के सदर एसडीपीओ ने किया थानेदारों के साथ बैठक
गिरिडीहः
पद्भार ग्रहण करने के बाद पुराने पुलिस लाईन में बुधवार को गिरिडीह के सदर एसडीपीओ विनोद रवानी ने महत्पूर्ण अपराध समीक्षा बैठक किया। इस दौरान बैठक में पुलिस निरीक्षक ममता कुमारी, कमाल खान, बेंगाबाद थाना प्रभारी विकास पासवान, ताराटांड थाना प्रभारी प्रदीप महतो समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। पहले बैठक में औपाचारिक परिचय और थाना प्रभारियों द्वारा एसडीपीओ को बुके देकर स्वागत के बाद एसडीपीओ विनोद रवानी ने अलग-अलग थाना प्रभारियों के साथ करीब दो घंटे तक बैठक किया। थाना प्रभारियों को इलाके में पुलिस गश्ती तेज करने का निर्देश दिया। और सूचना तंत्र को मजबूत करने का सुझाव दिया गया।

एसडीपीओ विनोद रवानी ने कहा कि हर हाल में अवैध कारोबार बंद होना चाहिए। खास तौर पर गौतस्करी और पत्थरों के अवैध कारोबार से लेकर बालू और कोयले के अवैध कारोबार को कंट्रोल करने के लिए तस्करों पर सख्ती करने का निर्देश दिया गया। एसडीपीओ ने महिला हिंसा से जुड़े मामलों को भी सख्ती के साथ निपटने का निर्देश दिया। और कहा कि महिलाओं से जुड़े मामलां को गंभीरता के साथ निपटाएं। जबकि अपराधियों के खिलाफ सूचना तंत्र को भी मजबूत करने का निर्देश दिया।