सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के स्लोगन के साथ गिरिडीह डीटीओ ने कराया छात्रों के बीच प्रतियोगिता
गिरिडीहः
सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को गिरिडीह के पचंबा स्थित स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कई स्कूलों के प्रतिभागी शामिल हुए। इस दौरान प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के बीच सड़क सुरक्षा विषय से जुड़े भाषण, नुक्कड़ नाटक और स्लोगन के साथ चित्रकला प्रतियोगिता कराया गया। छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ सड़क सुरक्षा थीम पर ही चित्रकला बनाया, तो कई प्रकार के स्लोगन लिखे।

और अपने संबोधन में सड़क सुरक्षा को लेकर हेलमेट के बगैर दो पहिया वाहन और बगैर सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन के परिचालन को घातक बताया। इस दौरान डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी और एमवीआई रंजीत मंराडी ने हिट एंड रन और गुड सेमेरिन पर छात्रों को कई महत्पूर्ण जानकारी दिया। इस दौरान प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में डीटीओ कार्यालय के प्रधान लिपिक अनूप सिन्हा समेत अन्य ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।