स्कूल संचालकों के साथ एसडीओ ने की बैठक
छात्रवृति निकासी में गड़बड़ी मामले को लेकर की जांच पड़ताल
गिरिडीह। जिले के धनवार प्रखंड में छात्रवृति राशि निकासी में गड़बड़ी की जांच को लेकर खोरीमहुआ एसडीओ ने प्रखंड सभागार में आवासीय स्कूल संचालकों के साथ बैठक की। इस क्रम में सीओ धनवार, बीडीओ धनवार, बीडीओ तिसरी व कार्यपालक दंडाधिकारी के नेतृत्व में जांच टीमों का गठन किया गया। टीम को स्कूलों में जाकर छात्रवृति भुगतान की जांच का निर्देश दिया गया। उन्हें सभी नामांकित व लाभान्वित छात्र-छात्राओं के भौतिक सत्यापन, उनका परिचय पत्र, आधार कार्ड, पासबुक, गृह कार्य की पुस्तिका, लाभान्वित छात्रों की सत्र में उपस्थिति आदि के भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए गए। स्कूल संचालकों को निर्धारित तिथियों में संबंधित छात्रों की मौजूदगी तथा उपस्थिति पंजी सहित अन्य अभिलेखों की मौके पर उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जांचोपरांत उपायुक्त को जांच प्रतिवेदन जाएगा। बैठक में बीडीओ रामगोपाल पांडेय, सीओ शशिकांत सिंकर स्थित कई पदाधिकारी व दर्जनों स्कूल संचालकों ने भाग लिया।