गिरिडीह के धनवार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में शामिल हुए भाजपा प्रर्देश अध्यक्ष मंराडी, कोल समाज के सम्मेलन मे मंराडी ने कहा कि आदिम जनजाति के विकास के लिए किया गया मंत्रालय का गठन
गिरिडीहः
गिरिडीह के धनवार स्थित बलहारा में भाजपा के विकसित भारत संकल्प यात्रा में पूर्व सीएम सह प्रर्देश अध्यक्ष बाबू लाल मंराडी शामिल हुए। जबकि विकसित भारत संकल्प यात्रा में पार्टी के अध्यक्ष महादेव दुबे, भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह, सांसद प्रतिनिधी उषा कुमारी, अजय रंजन, अशोक उपाध्याय समेत कई भाजपा नेता शामिल हुए थे। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में काफी संख्या में लाभुक पहुंचे थे। मौके पर भाजपा प्रर्देश अध्यक्ष मंराडी ने मोदी सरकार के योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि अब भारत की महिलाएं नहीं कहती कि योजनाओं में बिचौलिए हावी है। बल्कि कहती है कि उन्हें जरुरत की सुविधा एक मंच के नीचे ही मिलता है। क्योंकि पिछले नौ सालाों में गांव खुशहाल हुआ है तो गरीब, किसान, आदिवासी और दलित वर्ग के हित का ध्यान रखा जा रहा है।

मोदी सरकार के योजनाओं को समाज के हर वर्ग से जोड़ने की बात करते हुए मंराडी ने कहा कि करोड़ो शौचालय का निर्माण होना, पीएम आवास मुहैया कराना। यह सभी समाज के वंचित वर्ग के लिए ही था। लेकिन पीएम आयुष्मान स्वास्थ योजना गरीब वर्ग के लिए वरदान साबित हुआ। मंराडी ने कहा कि राज्य में हेमंत सरकार रहने के कारण वंचित वर्ग को मोदी सरकार के योजनाओं का फायदा नहीं मिला। ऐसे में भाजपा गांव-गांव विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर लगाकर वंचित वर्ग को हर योजना से जोड़ रही है। इस दौरान मंराडी ने शिविर में मौजूद लाभुकों को कई योजनाओं की जानकारी दिया।

इघर पीरटांड के पालगंज में भी शिविर का आयोजन किया गया था। जहां बड़े संख्या में लाभुकों की भीड़ पहुंची थी। इस दौरान भाजपा प्रर्देश अध्यक्ष मंराडी कोल समाज के विजय सम्मेलन में शामिल हुए। प्रर्देश अध्यक्ष मंराडी के साथ भाजपा नेता सिकंदर हेम्ब्रम, कोल समाज के गणेश कोल, विजय कोल, दिलीप कोल, नरेश कौल, सीताराम कौल, सुनील कौल समेत काफी संख्या में समाज के युवा मौजूद थे। मौके पर मंराडी ने कहा कि कोल समाज समेत पूरे आदिवासी समुदाय के विकास के लिए मोदी सरकार ने अलग मंत्रालय का गठन सिर्फ इसलिए किया कि आदिवासियों का विकास हो सके।