LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

36 वार्ड की जनता को फॉग मशीन उपलब्ध कराए नगर निगम: राजेश सिन्हा

  • विभिन्न मुद्दों को लेकर आंदोलन की दी चेतावनी

गिरिडीह। शहरी क्षेत्र में बढ़ते मच्छर के प्रकोप को देखते हुए माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने निगम प्रशासन से नगर निगम के सभी वार्ड में फॉग मशीन चलाने की मांग की है। कहा कि शहरी क्षेत्र में मच्छर का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में फॉग मशीन की सुविधा मुहैया कराये जाने से जनता को राहत मिलेगी। लेकिन निगम प्रशासन फॉग मशीन नही चलाकर लोगों को बीमार करा रही है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आम जनता को भी ज्वलंत मुद्दे की परवाह नहीं है, सिर्फ वोटर बनकर रहना चाहते है। ऐसे में नगर की जनता को अपनी सोच को बदलने की जरूरत है। निगम क्षेत्र में 36 वार्ड है और सभी वार्ड से पार्षद जीतते भी है। ऐसे में सभी पार्षदों को भी अपने वार्ड के लिए एक-एक फॉग मशीन की मांग करनी चाहिए। ताकि उनके वार्ड में नियमित रूप से फॉग मशीन चलाया जा सकें। कहा कि जल्द शहरी क्षेत्र मंे निगम प्रशासन द्वारा फॉग मशीन के साथ साथ शहरी क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दो को लेकर माले चरण बद्ध आंदोलन करेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons