LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन के लोगो ने अपर समार्हता से की मुलाकात

  • अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर की शिकायत, कार्रवाई की की मांग

गिरिडीह। हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन के सदस्यों ने शुक्रवार को अपर समार्हता विल्सन भेंगरा से मुलाकात की और जिले के अंचल कार्यालयों में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए जांच की मांग की। इस बाबत प्रतिनिधिमंडल में शामिल एचसीएफ मानवाधिकार व एंटी करप्शन सेल के प्रदेश अध्यक्ष विशाल गंभीर, जिलाध्यक्ष राजेश सिन्हा, जिला कॉर्डिनेटर रमेश दास व राम कुमार रौशन ने बताया की जिले के सभी अंचल कार्यालय में आम जन मानस को छोटे-छोटे कामों को लेकर बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे है। अंचल कार्यालय के परिसर में बिचोलियो व दलालों का जमावड़ा रहता हैं। जब ग्रामीण क्षेत्रों से भोले भाले लोग अपने कार्य को लेकर अंचल आते है तो यह बिचौलिए उन्हे अपने जल में फंसाकर दाखिल खारिज, प्लॉट एंट्री व एलपीसी जैसे कार्यों के लिए अंचल कर्मियों की सांठगांठ से मनमाने रुपए ऐंठते है। जबकि रुपए न देने वालों को झूठा कारण नियम बताकर महीनो अंचल के चक्कर कटने पड़ते हैं। बताया कि मामले को लेकर अपर समाहर्ता के द्वारा जल्द पहल करने का आश्वासन दिया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons