LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

दीपोत्सव के मौके पर एसएसभीएम में हुआ बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग का आयोजन

  • एकल नृत्य, गीत, तत्क्षण भाषण, मूक अभिनय व रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

गिरिडीह। दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर शहर के बरगंडा में संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तृतीय से द्वादश तक के बहनों ने भाग लिया और एकल नृत्य, गीत, तत्क्षण भाषण, मूक अभिनय, रंगोली की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में एकल नृत्य में सुरभी प्रथम स्थान पर रही। वहीं पायल द्वितीय एवं अदिति तृतीय स्थानी पर रही। वहीं गीत प्रतियोगिता में सृष्टि प्रथम, सिद्धि प्रिया द्वितीय व वैष्णवी तृतीय स्थान पर रही। रंगोली में शिवाजी सदन प्रथम, रमन सदन द्वितीय व टैगोर सदन तृतीय स्थान रहे। मूक अभिनय में निधि कुमारी प्रथम, पल्लवी द्वितीय एवं प्रिया तृतीय स्थान पर रही।

मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य राजीव सिन्हा ने बताया कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। व्यक्तित्व वह सब है जो एक व्यक्ति में निहित है। बच्चों में मौलिकता एवं निर्माण शीलता के गुण अधिक मात्रा में होते हैं ऐसे बच्चों की परख ऐसे ही कार्यक्रमों में हो पती है। उनकी रुचि, क्षमता, कौशल, संज्ञानात्मक, विकास, परिपक्वता आदि को ध्यान में रखकर विद्या भारती द्वारा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजिन करती है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका सरिता कुमारी, सरिता बरनवाल, निशा श्रेष्ठ, मोनिका सिंह, मधु श्रेय, शिक्षक अजीत मिश्रा, अमित दुबे, राजेंद्र लाल बरनवाल, मनीष पाठक आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons