मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति एक दिवसीय कन्वेंशन रविवार को
26 नवंबर को होने वाले आम हड़ताल को सफल बनाने को लेकर करेंगे चर्चा
कोडरमा। मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश, राष्ट्रीय संपत्ति का निजीकरण व किसान विरोधी कानून के खिलाफ सीटू सहित सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर देश भर के मजदूर कर्मचारी संगठनों के द्वारा 26 नवम्बर को अखिल भारतीय आम हड़ताल की सफलता के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति के बैनर तले साहू धर्मशाला में एक दिवसीय कन्वेंशन का आयोजन किया गया है। इसमें विभिन्न मजदूर कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह जानकारी समन्वय समिति के जिला सचिव और कर्मचारी नेता दिनेश रविदास ने दी।
Please follow and like us: