LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

पालगंज में जमीन विवाद में हत्या के आरोप में गिरिडीह के थर्ड एडीजे के कोर्ट ने चाार आरोपियों पर किया आरोप गठित

गिरिडीहः
हत्या के आरोप में गिरिडीह के तृतीय अपर जिला एंव सत्र न्यायधीश सोमेन्द्र नाथ सिकदर के कोर्ट ने बुधवार को चार आरोपियों पर आरोप गठित कर दिया है। चारों आरोपी एक ही परिवार के है। और अब सात अक्टूबर को सजा के बिंदु पर तृतीय अपर जिला एंव सत्र न्यायधीश का कोर्ट फैसला सुनाएगा। हत्या के इस मामले में कोर्ट में अब तक 14 गवाहों का परीक्षण हो चुका है। थर्ड एडीजे के कोर्ट ने जिन चार आरोपियों को सजा सुनाया है। उसमें पीरटांड थाना क्षेत्र के पालगंज निवासी बजरंगी सोनार, शंकर सोनार, कैलाश सोनार और सूजीत सोनार शामिल है। बुधवार को अपर लोक अभियोजक सुधीर कुमार ने घटना हत्या का यह मामला पिछले साल 2022 का पालगंज से जुड़ा हुआ है। जहां जमीन विवाद को लेकर इन चारों आरोपियांे ने पालगंज के ही रवीन्द्र वर्मा की हत्या धारदार हथियार और लाठियों से पीट कर कर दिया था। घटना के दौरान मृतक के बेटे संजय सोनी और संदीप ने जब पिता की जान बचाने का प्रयास किया। चारों आरोपियों ने संदीप और संजय के साथ भी मारपीट किया था। घटना के बाद मृतक के बेटे संजय कुमार सोनी ने ही पीरटांड थाना में केस दर्ज कराया था। वहीं केस दर्ज होने के बाद चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। और अब एक साल बाद चारों आरोपियों पर आरोप तय किया गया है। जबकि शनिवार को सजा के बिंदुओं पर फैसला सुनाया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons