जलझूलनी एकादशी के दुसरे दिन संपन्न गिरिडीह में श्याम प्रभु का वार्षिक महोत्सव
गिरिडीहः
जलझुलनी एकादशी को लेकर गिरिडीह श्याम भक्त मंडल द्वारा आयोजित श्याम प्रभु का 44वां जन्मोत्सव मंगलवार को दुसरे दिन भी जारी रहा। शहर के कुटिया गली रोड थित श्याम भक्त मंडल में श्याम प्रभु और संकट मोचन हनुमान समेत भगवान शिव का भव्य दरबार सजाया गया। जहां आयोजन समिति के सदस्यों ने अखंड ज्योत जलाया। तो श्रद्धालुओं की भीड़ अखंड ज्योत के समक्ष पूजा-अर्चना कर आहुति प्रदान करते दिखे। इस दौरान बाहर से आएं गायक कलाकार द्वारा भजनों की जमकर रसवर्षा भी किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने जमकर डूबकी लगाई। मौके पर मनोज खंडेलवाल, रितेश मोदी, नीलकमल भरतिया, कुणाल मोदी, बांके बिहारी शर्मा समेत कई सदस्यों ने श्याम बाबा के दरबार में सवामणि और छप्पन भोग लगाया। वहीं मंगलवार की देर शाम जलझूलनी एकादशी का समापन भव्य तरीके से किया गया। आयोजन को सफल बनाने में सतीश केडिया, मुकेश जालान, संजय भूदोलिया, विकास बंसईवाला समेत अन्य सदस्यों ने महत्पूर्ण भूमिका रही।