सीएस ने किया गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण
अवैध झोलाझाप क्लीनिक पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश
गिरिडीह। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सिदार्थ सन्याल गुरुवार को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले प्रसव कक्ष, लेबर रूम, सभागार परिसर, ओपीडी कक्ष, लैब, ट्रूनेट लैब, ऑपरेशन थिएटर, प्रशासनिक विभाग, शीत श्रृंखला कक्ष आदि का अवलोकन कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं अधुरे पड़े अस्पताल भवन के जीर्णोद्धार का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संस्थागत प्रसव की संख्या पहले की अपेक्षा ओर बढ़ाने का निर्देश दिया व सहिया दीदी की प्रोत्साहन राशि का ससमय पर भुगतान करने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे अवैध क्लीनिक को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, बीपीएम प्रमोद कुमार, बीडीएम गंगा कुमार राणा, बिटीटी राजदा खातून, उषा देवी, एएनएम नीतू सिन्हा, रेणु कुमारी समेत दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।