LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

टायर फैक्ट्री श्री जैन इंटरप्राइजेज को बंद कराने की मांग को लेकर डीसी और एसपी से मिले ग्रामीण

  • ज्ञापन के माध्यम से मामले से कराया अवगत, कार्रवाई की की मांग

गिरिडीह। सदर प्रखंड के विश्वासडीह में संचालित टायर फैक्ट्री श्री जैन इंटरप्राइजेज को बंद कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल सोमवार को समाहरणालय परिसर पहुंचे और उपायुक्त के साथ साथ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उपायुक्त ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए जांच कराने की बात कही। उन्होंने एसडीएम के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित करते हुए जल्द जांच कर न्याय संगत कार्रवाई की मांग की।

मौके पर प्रतिनिधि मंडल में शामिल पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार साव, दीपक उपाध्याय ने बताया कि श्री जैन इंटरप्राइजेज फैक्ट्री में पुराने टायरों को जलाकर केमिकल के माध्यम से तेल निकाला जाता है। जिससे पांच गांवों के करीब दस हजार लोग फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुआं तथा गैस से प्रभावति हो रहे है। साथ ही लोग तरह-तरह के गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons