LatestNewsबिहार

जन अधिकार पार्टी के सूप्रीमो का टूटा दाहिना हाथ

बिहार। जन अधिकार पार्टी के सूप्रीमो पप्पू यादव का दाहिना हाथ शनिवार को मंच से गिरकर टूट गया। एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान मंच के टूटने से वे गिर गए और उनका हाथ टूट गया। जाप सूप्रीमो शनिवार को अपने प्रत्याशी वीणा यादव के चुनावी सभा को संबोधित करने मीनापुर विधान सभा क्षेत्र पहुंचे थे। जाप प्रत्याशी ने उनकी सभा के लिए बोचहा प्रखंड के तिरहुत शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय झपहां के खेल मैदान में मंच बनवाया था। पप्पू यादव के पहुंचते ही काफी संख्या में समर्थक भी मंच पर चढ़ गए जिससे मंच टूट गया। घटना में पप्पू यादव का हाथ टूट गया। घटना के बाद आनन फानन में उन्हें हेलीकाप्टर से पटना भेजा गया। गौरतलब है जाप सूप्रीमो के साथ ऐसी ही घअना पश्चिम चंपारण और दरभंगा में घट चुकी है। हालांकि उस वक्त उनके साथ कोई अनहोनी नहीं हुई थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons