LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

दो दिवसीय इलेक्ट्रॉनिक एलईडी बल्ब मरम्मती प्रशिक्षण शिविर संपन्न

दिव्यांग के अलावे नवमी एवं दशमी के छात्राओं को दिया गया प्रशिक्षण

कोडरमा। सेवा सदन होली फैमिली हॉस्पिटल कोडरमा के तत्वाधान में सतगावां के खुट्टा एवं कोठियाल में आयोजित दो दिवसीय इलेक्ट्रॉनिक एलईडी बल्ब मरम्मती प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को समाप्त हो गया। शिविर का आयोजन मुख्य रूप से अंधेरी हिल्फे तथा जन विकास समिति के सहयोग से किया गया। प्रशिक्षण शिविर का उद्देश युवाओं को रोजगार से जोड़ना था। इसी क्रम में दिव्यांगों के अलावे नवमी एवं दसवीं कक्षा के छात्राओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। प्रशिक्षण में कुल 42 दिव्यांग संगठन के साथी एवं 18 नौवीं दसवीं कक्षा के छात्रों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। हजारीबाग से आए ट्रेनर किशन कुमार सिन्हा प्रशिक्षण दे रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिस्टर जोशीटा के अलावे मौके पर संस्था के पर्यवेक्षक सुनील कुमार दास एवं जय मंगल शाही तथा शुभम कुमार सिंह उपस्थित थे।

सेवा सदन होली फैमिली संस्था के इस प्रयास की दिव्यांग संघ ने सराहना

प्रशिक्षण के समापन में दिव्यांग संगठनों के साथी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रोजगार से जोड़ने के लिए संस्थान कि ओर से किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। कहा कि दिव्यांग हूं तो क्या हुआ संस्था के प्रयासों के द्वारा स्वयं एवं दिव्यांग साथियों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास जारी रखूंगा। नवमी एवं दसवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण देकर उनके कौशल विकास में प्रवृत्ति लाने के प्रयास जोरों से सेवा सदन होली फैमिली अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ कर रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons