LatestNewsझारखण्डपॉलिटिक्सराँची

पूर्व मुख्यमंत्री ने सोरेन परिवार पर लगाया वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप

कहा झारखंड के आदिवासी युवक-युवतियों को राजनीति में उभरने का कब मिलेगा मौका

रांची। बेरमो-दुमका विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी क्रम में शनिवार को भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को ट्वीट कर सोरेन परिवार पर वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए प्रहार किया है। उन्होंने सोरेन परिवार से सवाल करते हुए कहा कि झारखंड के आदिवासी युवक-युवतियों को राजनीति में उभरने का मौका सोरेन परिवार कब देगा। कहा कि सोरेन परिवार अपने ही बेटा, पुत्रवधु और पूरे खानदान को सांसद-विधायक बनाने में लगे है। उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो स्थानीय युवक-युवतियों को टिकट देकर एमपी-एमएलए बनाकर राजनीति में उभरने का मौका देती है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons