LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

शराब विक्रेता कर्मियों में एजेंसी को लेकर आक्रोश, शोषण का लगाया आरोप

  • उत्पाद अद्यीक्षक कार्यालय के बाहर किया हंगामा

गिरिडीह। झारखंड में सरकार शराब बेचने का कार्य कर रही है ऐसे में चिन्हित एजेंसी के द्वारा शराब बेचने का कार्य किया जाता है। एजेंसी के खिलाफ शराब विक्रेताओं ने बुधवार को उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया और अवैध वसूली का आरोप लगाया। एजेंसी के द्वारा शराब बेचने वाले कर्मियों पर सिक्योरिटी के रूप में तीस हजार रूपये जमा करने का दबाव बना रही है और ये रूपये जमा नही करने पर उन्हें काम से हटाने की भी धमकी दी जा रही है। जिससे आक्रोशित जिले भर के शराब विक्रेता कर्मियों ने बुधवार को उत्पाद अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया।

इस दौरान शराब विक्रेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि शराब बिक्री के नाम पर शराब बेचने वाले कर्मियों पर एजेंसी के द्वारा अवैध राशि वसूली करने का दबाव बना रही है। साथ ही कर्मियों ने एजेंसी पर सिक्योरिटी मनी के रूप में 30 हजार जमा कराने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया। इस बाबत पूरन यादव ने कहा कि पिछले 4 माह से विदेशी शराब की दुकान में काम करने वाले कर्मियों का मानदेय बाकी है। वहीं मानदेय का भुगतान करने के बजाय एंजसी वाले तीस हजार सिक्योरिटी मनी जमा करने का दबाव बना रहे है। कहा कि एजेंसी के द्वारा कर्मियों का शोषण किया गया तो सभी कर्मी एकजुट होकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons