गिरिडीह कांग्रेस के नेताओं ने किया गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन
गिरिडीहः
अदाणी मुद्दा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दिल्ली पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने के खिलाफ सोमवार को गिरिडीह कांग्रेस के नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। इस दौरान पुतला दहन में कांग्रेस नेता महमूदअली खान लड्डु, सद्दाम हुसैन, राजेश तूरी, मदन लाल विश्वकर्मा, वरुण सिंह, सैफूद्दीन, तनवीर हयात, ऋषिकेश मिश्रा समेत कई कांग्रेस नेता शामिल थे। पार्टी कार्यालय से गृहमंत्री का पुतला लिए कांग्रेस नेताओं का जुलूस टावर चाौक पहुंचा। जहां कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी और गृहमंत्री समेत भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। और कहा कि अब साबित हो चुका है कि मोदी सरकार तानाशाही रवैये में उतर चुकी है। एक तरफ अदाणी समूह को बचाने का प्रयास कर रही है। तो दुसरी तरफ कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से वहां की महिलाओं द्वारा शिकायत किए जाने पर दिल्ली पुलिस बगैर किसी जानकारी के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पहुंच कर पूछताछ करना शुरु कर दिया। कांग्रेस नेताआंे ने टावर चाौक पर पुतला दहन के क्रम में मोदी सरकार पर लोकतंत्र कुचलने का भी आरोप लगाई। और कहा कि घमंड अधिक दिन तक नहीं रहता। घमंड टूटना तय है। इधर पुला दहन के दौरान कांग्रेस नेता सीताराम पासवान, आनंद यादव, बलराम यादव समेत कई नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।