तिसरी के डेलिया गांव में आदिवासी संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक
- संगठन को मजबूत बनाने व जनआंदोलन को तेज करने का लिया गया निर्णय
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के लोकाय पंचायत के डेलिया गांव में आदिवासी संघर्ष मोर्चा की एक बैठक कॉमरेड रामजीत मुर्मू की अध्यक्षता और कॉमरेड जागो मरांडी के संचालन में हुई। वहीं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप देवकी नंदन बेदिया एवं धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे।
कॉमरेड देवकी नंदन बेदिया ने आदिवासी संघर्ष मोर्चा के उद्देश्य व दिशा, कार्यभार की विस्तृत जानकारी दी तथा संगठन को मजबूत बनाने की अपील की। आदिवासियों के आथिर्क समाजिक स्थिति, रोजगार, जंगल, जमीन, भाषा पर उत्पन्न संकट पर विस्तृत जानकारी देने के साथ ही जनआंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाई गई। बैठक के पश्चात तिसरी विद्युत विभाग को एक अल्टीमेटम देते हुए कहा कि गलत मीटर होने के कारण अधिक बिल दिया गया। उसे अविलंब सुधार करें। साथ ही जर्जर तार पोल बदलने के गारंटी करे।
इस मौके पर माले नेता मंटू शर्मा, जानकी यादव, छोटी यादव, मनीष गोयल, राजेश यादव, श्याम किशोर हांसदा, मनोज सोरेन, बबुआ सोरेन, बिशुन सोरेन, लखन हंसदा, श्याम किशोर हंसदा, रामलाल हंसदा, कुवर मरांडी, सुशील बास्के सहित सैकडो लोग उपस्थित हुए।