LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर बीडीओ ने की समीक्षा बैठक

  • परीक्षा केन्द्र में तैयारियों का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गिरिडीह। गावां प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को बीडीओ महेंद्र रविदास ने शिक्षा विभाग के साथ आगामी मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक किए। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के आला अधिकारियों व विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं। इस दौरान बीडीओ द्वारा तैयारी की समीक्षा करते हुए परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी, पेयजल, शौचालय, बेंच डेस्क, बिजली आदि की सुदृढ़ व्यवस्था करने पर जोर दिया गया है।

बैठक के दौरान बताया गया कि आगामी 14 मार्च से 5 अप्रैल तक मैट्रिक व इंटर की परीक्षा होने वाली है। इसे लेकर विभाग द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही है। प्रथम पारी में 14 मार्च से 3 अप्रैल तक मैट्रिक की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पारी में 14 मार्च से 5 अप्रैल तक इंटर की परीक्षा होनी है। बताया कि प्रखंड में मैट्रिक को लेकर कुल 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं इंटर के लिए प्रखंड में कुल 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

जिसमें मैट्रिक के लिए गावां प्लस टू हाई स्कूल, प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल गावां, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेरूआ, प्लस टू हाई स्कूल पिहरा व उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिश्नीटीकर को शामिल किया गया है। वहीं इंटर के लिए उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेरूआ, उत्क्रमित हाई स्कूल बिश्नीटीकर व पिहरा प्लस टू हाई स्कूल को शामिल किया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons