जमुआ के निवर्तमान थानेदार संतोष कुमार को दी गई विदाई
नये थानेदार प्रदीप दास का हुआ अभिनंदन
गिरिडीह(जमुआ)। जीवन में आना जाना हमेशा लगा रहता है। सरकारी नौकरी में भी स्थानांतरण नौकरी का एक पार्ट होता है। कुछ लोग इस क्रम में इतना बेहतर करते हैं कि लोग बहुत दिनों तक उन्हें भूल नहीं पाते। उक्त बातें जमुआ पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बुधवार की रात जमुआ थाना परिसर में कही। मौका था जमुआ के निवर्तमान थाना प्रभारी संतोष कुमार की विदाई और जमुआ के नये थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के पदभार ग्रहण समारोह का। जमुआ पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार ने कहा कि जमुआ के निवर्तमान थाना प्रभारी संतोष कुमार के अलावा सभी ने कुछ ऐसा किया है कि उनकी विदाई के लिए लोग यहां जुटे हैं। लोग जहां जाए जहां रहे लेकिन अपनी पहचान बनाकर रहे। जरूरतमन्दों के लिए खड़े रहे उनकी मदद करते रहें। पुलिसिंग ऐसा विभाग है कि लोग तत्काल कई पीड़ितों की आंख का आंसू पोछ सकता है।
सात थाना प्रभारियों को सामूहिक रूप से दी गई विदाई
बुधवार रात को एक सादे समारोह में जमुआ के निवर्तमान थाना प्रभारी संतोष कुमार के अलावा अपने-अपने थाने से स्थानांतरित हुए सात थाना प्रभारियों का सामूहिक विदाई दी गई। देर रात विदाई कार्यक्रम की अध्यक्षता जमुआ पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार और संचालन बिजय चैरसिया के द्वारा किया गया।
मौके पर गांडेय थाना से आए जमुआ के वर्तमान थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास, जमुआ से बिरनी गए थाना प्रभारी संतोष कुमार, राजधनवार थाना प्रभारी रूपेश सिंह, लोकाय नयनपुर से परसन थाना प्रभारी बने सुरेश लिंडा, राजधनवार एसआई से पचंबा थाना प्रभारी बने मुकेश दयाल सिंह इत्यादि की उपस्थिति रही। विदाई समारोह को जमुआ उपप्रमुख चंद्रशेखर राय, हरला मुखिया महेन्द्र यादव, बरजो मुखिया सफदर अंसारी,जगन्नाथडीह मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार,प्रवीण कुमार इत्यादि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसआई बीरबल सिंह, नमिता कुमारी, सुमन कुमार, यूसुफ खान, अनूप सिन्हा, गौतम सागर राणा, रामु, टिंकू, एसआई नरेश यादव, जाहिद अंसारी, नुरुल्ला सिद्दीकी, रवि राजा चंदन अग्रवाल, इकबाल आलम,केदार यादव, विकास कुमार सहित मीडिया, सामाजिक, राजनीतिक लोग मौजूद थे।