LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्यहेल्थ

बोड़ो में नर्सिंग होम का कचरा खुले में फेके जाने की शिकायत पर पहुंचे माले नेता

  • सीएस से मामले में की कार्यवाही करने की मांग

गिरिडीह। शहरी क्षेत्र के बोडो पचंबा थाना के नजदीक संचालित नर्सिंग होम के द्वारा खुले में गंदगी फैलाये जाने की शिकायत मिलने पर माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा निरीक्षण करने के लिए पहुंचे और जायजा लिया। माले नेता स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत किए जाने के बाद निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सड़क किनारे खुले में नर्सिंग होम का वेस्ट फेका जा रहा है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि सहयोग नर्सिंग होम के द्वारा थाना के सामने और आस पास दुकान से सटे खुले में हॉस्पिटल का कचड़ा फेंका जाता है। जब मना करते है तो हॉस्पिटल के कर्मी सहयोग करने के बजाय धमकी देते है।

मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे माले नेता राजेश यादव ने कहा कि यह नियम के विरुद्ध है, सहयोग हॉस्पिटल ही नहीं गिरिडीह के सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल का का यही हाल है। उन्होंने मामले में नगर निगम और सिविल सर्जन से मामले में तत्काल पहल कर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि सहयोग हॉस्पिटल नाम है कमाने में इतने अंधे है कि कर्मी के गलत हरकतों को भी मैनेजमेंट द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है। जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ सकता है। कहा कि सीएस को ऐसे मामलों को नजर अंदाज करने के बजाय नर्सिंग होम पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons