जमुआ के गादीखुर्द गांव में युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाईड, पांच जून को ही होना था शादी
गिरिडीहः
गिरिडीह के जमुआ प्रखंड के नवडीहा ओपी के गादीखुर्द गांव में मंगलवार की सुबह 24 वर्षीय युवक पंकज वर्मा ने फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया। युवक पंकज ने गांव के निर्माणाधीन मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या किया। युवक के आत्महत्या किए जाने का स्पस्ट कारण सामने नहीं आ पाया है। पंकज के आत्महत्या करने की जानकारी मिलने के बाद नवडीहा ओपी की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और पंकज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक पंकज का शादी सेट हो चुका था। और पांच जून को ही शादी होना था। पंकज की शादी बिहार के जमुई जिला में तय हुआ था। जानकारी के अनुसार पंकज के पिता गुजरात के सूरत में नौकरी करते है। जबकि युवक खुद गांव में रहकर पढ़ाई करने के साथ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर परिवार का भरण-पोषण भी किया करता था। परिवार में पंकज व उसके भाई के अलावे मां और बहन है। जानकारी के अनुसार मृतक पंकज का छोटा भाई घटना के वक्त गांव आया हुआ था। और पंकज के साथ ही नए घर पर था। सुबह करीब आठ बजे पंकज ने छोटे भाई को सुबह का नाश्ता करने के लिए पुराने घर भेजा। इस दौरान घर में खुद को अकेला पा कर पंकज ने निर्माणाधीन मकान के कमरे को बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
इधर कुछ देर बाद जब छोटा भाई नए घर पर पहुंचा, तो कमरे का दरवाजा बंद पा कर काफी देर तक खटखटाया। लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर छोटा भाई सीढ़ी से निर्माणाधीन घर के छत्त पर चढ़ा। तो देखा कि भाई का शव सीलिंग पंखे के हुक से लटक रहा है। इसके बाद छोटे भाई ने घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को दिया। जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी निर्माणाधीन घर में जुटी। इधर पंकज के सुसाईड किए जाने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।