LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जिला अधिवक्ता संघ ने तीसरे दिन भी न्यायिक कार्य से रखा अलग

  • बढ़ी हुई कोर्ट फीस को वापस लेने सहित विभिन्न मांगों को लेकर कर रहे है आंदोलन

गिरिडीह। रविवार को रांची में हुए स्टेट बार काउंसिल के द्वारा आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के बाद सोमवार को भी लगातार तीसरे दिन अधिवक्ता न्यायिक कार्याे से अपने को अलग रखा। सोमवार को जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर एक बार फिर प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान संघ के महासचिव चुन्नुकांत ने कहा कि रविवार को रांची में हुई स्टेट बार काउंसिल की बैठक में यह बात उभरकर सामने आई की राज्य के महाधिवक्ता ने मुख्यमंत्री को गुमराह कर स्टेट बार काउंसिल को बगैर विश्वास में लिए अपने तरफ से अखबार में कुछ घोषणा करा दी। कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए जिन चीजों की घोषणा की उसकी जानकारी अधिवक्ताओं को संघ के माध्यम से दी जाए। कहा कि बढ़ाए गए कोर्ट फीस की वापसी को लेकर सरकार को 2 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है।

मौके पर अधिवक्ता बब्बन खान, सच्चिदानंद प्रसाद, सरवन मंडल, भुनेश्वर महथा, शशांक शेखर, संदीप गुप्ता सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons