मल्टीप्लेक्स जिम सेंटर का हुआ उद्घाटन
गिरिडीह। जमुआ स्थित पेट्रोल पंप के बगल में बुधवार को मल्टीप्लेक्स जिम सेंटर का उद्घाटन किया गया। सेंटर का उद्घाटन 90 वर्षीय महावीर साव ने किया। मौके पर मौजूद उप प्रमुख चंद्रशेखर राय ने कहा कि वर्तमान समय मे प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है। अधिकांश लोग मोटापे का शिकार हो रहे हैं। स्वास्थ्य लोगों का प्रमुख धन है। जिम कर लोग फिट रह सकते हैं। जिम संचालक राजीव कुमार साव ने बताया कि टेडमिल, क्रॉस ट्रेनर, साइकलिंग, अस्मित मशीन, फंग्सनल ट्रेनर, डंबल, वाक मशीन आदि सेंटर में रखे गए हैं। मौके पर उमाशंकर साहू, महेश राय, कोंग्रेस नेता भूदेव राय, सचिदानंद सिंह, मुखिया महेंद्र यादव, अबुजर नोमानी, मो जाहिद, मो नईमुद्दीन, कांग्रेस पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष महसर ईमाम सहित कई लोग उपस्थित थे।
Please follow and like us: