कंबल चोर को गावां पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक हिरासत में
गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के नगवां पंचायत भवन में बीते सोमवार की देर रात एक चोर ने गेट का ताला तोड़ कर पांच से सात पीस कंबल चोरी कर लिया था। इस दौरान उसने कुछ जरूरी कागजातों को भी फाड़ दिया था। जिसके बाद पंचायत सचिव राजेश कुमार ने लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। आवेदन के आलोक में गावां थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त चोर को नगवां से गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में बताया गया की गावां थाना में 154/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर नगवां निवासी मतिम अंसारी के पुत्र दिलशाद अंसारी को कंबल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया व गावां सीएचसी से मेडिकल टेस्ट के बाद गावां पुलिस ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Please follow and like us: