LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

रोशन कुमार ने एमबीबीएस की परीक्षा पास कर किया गावां का नाम रौशन

  • नीट यूजी की परीक्षा में 2015 वां रैंक लाकर की सफलता अर्जित

गिरिडीह। जिले के गावां बाजार के एक माध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाले रौशन कुमार ने नीट यूजी की मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने परिवार समेत गावां के साथ-साथ जिले का नाम रौशन किया है। उन्होंने बुधवार को घोषित नीट यूजी के रिजल्ट में 2015वीं रैंक लाकर यह परीक्षा पास की। रौशन बचपन से ही पढ़ने लिखने में तेज था। बचपन में ही उसके पिता स्व. मदन लाल बरनवाल की मौत गंभीर बीमारी के कारण हो गई थी। इसके बाद वह अपनी मां सुनैना बरनवाल के साथ चाचा चाची के यहां ही रहा।

उच्च विद्यालय गावां से वर्ष 2015 में 81 प्रतिशत अंक लाकर उतीर्ण होने वाले रौशन ने 2017 में संत जेवियर कॉलेज रांची से प्लस टू की परीक्षा पास की थी। जिसमे कॉलेज के टॉप टेन में उसका स्थान था। इसके बाद बायोम इंस्टिट्यूट से तैयारी करने लगा। वर्ष 2019 में पशुपालन विभाग की परीक्षा पास की व बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से ट्रेनिंग कर रहा था। परंतु अब मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता मिलने के बाद पशुपालन विभाग को छोड़कर डॉक्टर बनने का सपना पूरा हो गया। इधर इसके परीक्षा में पास होने से परिवार व समाज के लोगों में खुशी का माहौल है। लोगों ने उन्हें बधाइयां दी है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons