बेहरवाटांड़ पतरोडीह पंचायत में हुई माले की बैठक
- 31 जनवरी को किसान महासभा के गोलबंदी कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर हुई चर्चा
- किसानों पर हुए मुकदमे और शहिद हुए किसानों को मुआवजा देने की मांग
गिरिडीह। मुफ्फसिल क्षेत्र के बेहरवाटांड़ पतरोडीह पंचायत में माले की एक बैठक हुई। बैठक में विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा व माले नेता उज्ज्वल साव उपस्थित थे। बैठक में 31 जनवरी को गिरिडीह मुख्यालय में किसान के सवाल पर पूरे जिले से गोलबंदी को लेकर चर्चा की गई। बताया गया कि किसान के ऊपर हुए मुकदमा हटाने और लगभग 700 शहीद हुए किसानों को मुवावजा देने की मांग को लेकर देशभर में किसान महासभा के बैनर तले आंदोलन किया जायेगा।
बैठक में कहा गया कि मुद्रा राईस फैक्ट्री में आंदोलन के दरम्यान घटना से लगभग 5 किलोमीटर दूर पीकेट थाना में माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा थे, लेकिन घटना स्थल पर इन दोनांे का नाम भी राजनीति रंजिश व फैक्ट्री प्रबंधन, पुलिस व कुछ सफेदपोश की साठ-गाँठ के कारण घटना स्थल पर एफआईआर में नाम दिया गया है, जो सरासर झूठ है। इसकी जांच की जाय और टावर लोकेशन और कॉल डिटेल्स निकाल कर जांच किया जाये। माले नेता उज्ज्वल साव ने कहा कि राजनीतिक दुश्मनी के कारण ऐसे चाल को चला गया है जिसका पर्दाफास भी होना तय है।
बैठक की अध्यक्षता भुनेश्वर दास ने की, जबकि संचालन सन्नी यादव ने की। बैठक में फेका तुरी, जागेश्वर दास, बजरंगी दास, तुलसी दास, पिन्टू दास सहित कई लोग उपस्थित थे।