LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के अनाज माफियाओं के रैकेट का कारनामा, सरिया से डुमरी जा रहा था अनाज लोड ट्रक, राजगंज राईस मिल पहुंचने से पहले पकड़ाया

गिरिडीहः
गिरिडीह के अनाज माफिया पिछले कई दिनों से गरीबों के अनाज में सेंधमारी कर रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह एक बड़े मालवाहक वाहन में जिले के सरिया एफसीआई गोदाम से लोड करीब 400 बोरा चावल और गेंहू डुमरी के गोदाम जाना था। लेकिन अनाज से लोड ट्रक चालक ट्रक लेकर धनबाद के राजगंज थाना स्थित एक राईस मिल की और जाने लगा। जहां राईस मिल में स्टॉक को उतारना था। लेकिन इसे पहले सरिया के भाजपा नेता रंजीत मंडल और अपने समर्थकों के साथ ट्रक को राजगंज थाना क्षेत्र के समीप पकड़ा। और मामले की जानकारी राजगंज थाना तक पहुंचा। और अनाज लोड ट्रक को जब्त कर थाना ले गई। लेकिन राजगंज थाना पुलिस भी बगैर जांच किए ट्रक चालक से बांड भराकर कालाबाजारी के इस अनाज लोड ट्रक को मुक्त भी कर दिया। इस दौरान धनबाद के राजगंज थाना की पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास नहीं की, कालाबाजारी में किन लोगों की संलिप्ता है और ना ही यह पता लगाया गया कि सरकारी अनाज लोड ट्रक किसके इशारे पर राजगंज राईस मिल पहुंच गया।
जानकारी के अनुसार सरिया के छत्तरबार एफसीआई गोदाम से 400 बोरा गेंहु और चावल लोड कर ट्रक को डुमरी एफसीआई गोदाम भेजा गया। इतना ही नही ट्रक चालक को सरिया और डुमरी एफसीआई गोदाम के लिए लोडिंग और अनलोडिंग का चालान तक दिया गया। चालान मिलने के बाद चालक अनाज लोड ट्रक को लेकर डुमरी की और निकला जरुर। लेकिन डुमरी रुकने के बजाय वह निमियाघाट के रास्ते धनबाद के राजगंज की और जाने लगा। इस दौरान जब सरिया के भाजपा नेता रंजीत मंडल को जानकारी मिली, तो वह भी अपने समर्थकों के साथ राजगंज थाना के समीप पहुंचे। और अनाज लोड ट्रक को पकड़ा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons