शराब बरामदगी मामले में चार पर प्राथमिकी दर्ज
जंगलों में छापामारी अभियान चलाकर 06 अवैध भट्ठियों को किया गया था ध्वस्त
गिरिडीह। गावां थाना में शराब बरामदगी मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। विगत दिनों गावां थाना पुलिस द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों गाढ़ीसांख, लौरियांटांड़ डुमरझारा आदि के जंगलों में छापामारी अभियान चलाकर 06 अवैध भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए 100 लिटर महुआ शराब को जप्त किया गया था। वहीं लगभग 800 किलो जावा महुआ को भी नष्ट किया गया था।
गावां थाना पुलिस ने मामले में गावां थाना क्षेत्र के डुमरझारा निवासी राजकुमार साव, सांढा निवासी शैलेन्द्र सिंह, पिंडरवा निवासी जुलियस मुर्मु के अलावा बिहार के नवादा जिन्तर्गत कौआकोल रानी बाजार निवासी उपेन्द्र साव पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Please follow and like us: