स्टेशन का निरीक्षण करने रेलवे यात्री सेवा समिति कि केंद्रीय टीम पहुंची कोडरमा
- ट्रैनों के ठहराव को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन
कोडरमा। रेलवे यात्री सेवा समिति कि तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम कोडरमा स्टेशन पर निरीक्षण के लिए पहुंची। जिसमें भारतीय जनता पार्टी कोडरमा जिला एवं झुमरी तिलैया नगर मंडल के द्वारा गुरविंदर सिंह सेठी, शिवराज के गंदगे व सूरमा पाठी को एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से कोडरमा जंक्शन पर हावड़ा गांधीधाम, कोलकाता अमृतसर, हमसफर एक्सप्रेस, हावड़ा तालकुआं, कोलकाता आगरा कैंट, हावड़ा जैसलमेर, संतरागाछी गाजीपुर, कोलकाता गाजीपुर, हल्दिया आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव व रांची लोकमान्य तिलक को सातों दिन चलवाने की मांग की। जो ट्रेन कोविड-19 के पहले रुकती थी उन ट्रेनों का कोडरमा स्टेशन पर फिर से ठहराव करने की भी बात रखी गई।
मौके पर केंद्रीय टीम ने आश्वासन दिया कि बोर्ड की मीटिंग में आप लोगों की मांगों को रखी जाएगी। कहा कि जो कोविड-19 के पहले ट्रेनें रुकती थी उनका ठहराव सुनिश्चित करवाने का प्रयास करेंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में बिहार प्रदेश के प्रवक्ता डॉक्टर राम सागर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, सोशल मीडिया प्रभारी आकाश वर्मा, जिला कार्यसमिति सदस्य विनोद सिन्हा, झुमरी तिलैया नगर मंडल अध्यक्ष राजेश सिन्हा, नगर महामंत्री नवीन चौधरी, सोशल मीडिया प्रभारी सुमित चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे।