न्यू समाहरणालय में गिरिडीह डीसी ने तो, पुलिस लाइन में एसपी ने किया झंडोतोलन दिया राष्ट्रीय ध्वज को सलामी
जिला परिषद में जिप अध्यक्ष और नगर निगम में डिप्टी मेयर ने किया झंडोतोलन
अमृत काल में शान से लहराया तिरंगाए हर एक ने दिया गर्व के साथ सलामी
सुबह से ही निकलना शुरू हुआ स्कूली बच्चों का प्रभात फेरी
गिरिडीहः
आजादी के अमृत काल के जश्न में सोमवार को पूरा गिरिडीह डूबा रहा। एक तरफ सुबह से ही शहर में स्कूल के नन्हे छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकलने का दौर शुरू हुआ। तो सरकारी कार्यालय में जुनून के साथ झंडोतोलन किया गया। मुख्य समारोह स्थल स्टेडियम के बाद जिला मुख्यालय के ही न्यू समाहरणालय में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने झंडोतोलन कियाए और राष्ट्रीय गान के साथ सलामी दिया। इसके बाद डीसी और एसपी अमित रेनू पहुंचे न्यू पुलिस लाइन जहा सबसे पहले शहीद स्मारक में डीसी और एसपी ने पुष्प चक्र चढ़ाया। इस दौरान जिला पुलिस बल और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं के बैंड पार्टी के धुन पर एसपी अमित रेनू और मेजर राकेश रंजन ने खुले जीप में पैरेड प्लाटून का निरीक्षण किया। एसपी ने राष्ट्रीय गान के बीच झंडोतोलन किया। और सलामी देते हुए झंडोतोलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा की पूरा देश आजाद भारत का अमृत महोत्सव मना रहा है। हर कोई देश में मर मिटने वालो जवानों को याद कर रहा है। और यही परंपरा भारत को महान बनाती है।

एसपी रेनू ने कहा की गिरिडीह पुलिस द्वारा जिले को नक्सलमुक्त करने का अभियान लगातार चल रहा है। तो जिले के दुर्दांत अपराधियों को भी दबोचा जा रहा है। लेकिन इन सबों में एक एक व्यक्ति की भूमिका महत्पूर्ण हो जाती है।
इस बीच झंडोतोलन समारोह में पैरेड प्लाटून के कमांडर को डीसी एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वही मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने बैंड डिस्प्ले भी पेश की। और देशभक्ति गीतों पर बैंड पार्टी के कला का भी जलवा बिखेरा।

इधर अनुमंल कार्यालय में सदर एसडीएम विशालदीप खालको ने राष्ट्रगान के बीच झंडोतोलन किया। जबकि जिला परिषद में जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने झंडोतोलन की। मौके पर डीडीसी शशिभूषण मेहरा भी शामिल हुए। तो नगर निगम में डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ ने झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया।

मौके पर उपनगर आयुक्त स्मृति कुमारीए अर्बन प्लानर मंजूर के साथ वार्ड पार्षद सुमित कुमारआरती देवी नीलम झाए सैफ अली गुड्डूए रूमी बुलंद अख्तर समेत कई वार्ड पार्षद शामिल हुए। इस बीच पुलिस लाइन में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल सिंह ने झंडोतोलन किया। मौके पर सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ शिवप्रकाश मिश्रा ने झंडोतोलन किया।