सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
शांति पूर्ण तरीके से की त्योहार मनाने की अपील
गिरिडीह। गावां थाना परिसर में शुक्रवार को थाना प्रभारी ध्रूव कुमार की अध्यक्षता में शान्तिपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में बतौर मजिस्ट्रेट प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी मौजुद रही।
बैठक में थाना प्रभारी ने सभी पूजा समितियों को शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की है। साथ ही डीजे साउंड सिस्टम पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया। वहीं पूजा कमेटियों को फूहड़ गाना बजाने पर भी रोक लगाई गई है और साउंड सिस्टम को एक निर्धारित वॉल्यूम में ही गाना बजाने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही सभी पंडाल संचालकों को 17 फरवरी की शाम तक प्रतिमा विसर्जन करने का आदेश दिया।
बैठक में गावां थाना पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुजुर, सहायक अवर निरीक्षक आयोध्या लाल पांडेय, बीएन मूर्मू, जिप् सदस्य इमरान अंसारी, राजेन्द्र चैधरी, संसद प्रतिनिधि भगवान दास बरनवाल, पिहरा मुखिया सब्दर अली, अजय सिंह, मारगुब आलम, सहित दर्जनों जन प्रतिनिधि व पूजा कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।