अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन
गिरिडीह। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर रविवार को जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी में युवा मानस प्रवक्ता मारुतिनंदन पाण्डेय के आवास पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि बालिकाओ का लालन पालन, शिक्षा दीक्षा लिंगभेद रहित संस्कारयुक्त वातावरण में होना चाहिये। वर्तमान की बालिकाएं भविष्य की नारियां हैं। इनकी सुरक्षा से ही परिवार सुरक्षित रहता है। बेटियों को देने वाले संस्कार बेटो को भी देने से बालिकाओं के साथ होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगेगा। कहा कि घटनाओं की सिर्फ निंदा करने से नही बल्कि कठोर विधिसम्मत कार्रवाई व राज्य, केंद्र सरकार को बालिकाओ के संरक्षण, संवर्द्धन की दिशा में ठोस पहल करने की आवश्यक्ता है। जल थल वायु सभी क्षेत्रों में बालिकाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन है। पूर्व विधायक को रामचरितमानस व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी को युवा मानस प्रवक्ता मारुतिनंदन पाण्डेय, युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय, भाजपा जिला महामंत्री देवराज ने भी संबोधित किया। मौके पर पवन तनय, बिट्टू पाण्डेय, गोपालकृष्ण पाण्डेय सहित अन्य मौजूद थे।