हर घर तिरंगा फहराने का अभियान को लेकर गिरिडीह में दिख रहा उत्साह
- डाक विभाग को 50 हजार तिरंगा झंडा वितरण का जिम्मा
- किरण पब्लिक स्कूल ने निकाला तिरंगा यात्रा, बच्चों ने किया शहर भ्रमण
गिरिडीह। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर पीएम मोदी के आह्वान हर घर तिरंगा फहराने का अभियान का जबरदस्त उत्साह गिरिडीह में देखने को मिल रहा है। जिला प्रशासन की तैयारी एक तरफ चल रही है। वहीं 7 अगस्त को ही नगर भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दूसरी तरफ भाजपा की गिरिडीह कमिटी पूरी ताकत लगाए हुए है। जबकि शुक्रवार को ही शहर के किरण पब्लिक स्कूल के नन्हे छात्रों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ रैली निकाला। इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर राजीव रंजन सिंह और स्कूल के प्रिंसिपल और कई शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए। स्कूल से निकल कर किरण पब्लिक स्कूल का ये तिरंगा यात्रा कई चौक से गुजरा। इस दौरान एक एक नन्हे छात्र भारत माता की जय का जयघोष करते चल रहे थे। देशभक्ति का जज़्बा भी नन्हे छात्रों में देखने को मिला। शहर भ्रमण के बाद किरण पब्लिक स्कूल का तिरंगा यात्रा स्कूल पहुंच कर समापत हुआ।
इधर पीएम मोदी के इस अभियान को लेकर गिरिडीह डाक विभाग द्वारा मात्र 25 रूपये में तिरंगा झंडा दिया जा रहा है। डाक अधीक्षक उत्तम सिंह ने बताया कि डाक विभाग ने 5500 राष्ट्रीय ध्वज मंगवाया था और सारे स्टॉक पूरी तरह खत्म हो चुके है। मांग लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लिहाजा, गिरिडीह डाक विभाग ने एक बार फिर दूसरे चरण के लिए 5500 नए ध्वज के लिए राज्य मुख्यालय को ऑर्डर कर चुका है। वहीं दूसरी तरफ इस अभियान के प्रति लोगों के उत्साह को देखते हुए ही डाक विभाग ने प्रधान डाक घर से बेचने के साथ ऑनलाइन ऑर्डर भी लेना शुरू कर दिया है। ऑनलाइन ऑर्डर करने वाले लोगांे को भी महज 25 रुपए में डाक विभाग होम डिलीवरी की सेवा दे रहा है। गिरिडीह डाक विभाग को 50 हजार राष्ट्रीय ध्वज वितरण का जिम्मा सौंपा गया है।