कोदईबांक में निर्माणधिन स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम
- मानक के अनुसार कार्य करने का दिया निर्देश
- 15 दिनों में दूसरी बार जांच के लिए पहुंचे एसडीएम
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड अंतर्गत बेलवाना पंचायत कोदई बांक ग्राम में एनआरईपी गिरिडीह द्वारा 99 लाख पांच सौ की लागत से निर्माणधीन स्टेडियम की निरीक्षण करने दूसरी बार खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह पहुंचे और निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मानक के अनुरूप सामाग्री का उपयोग करने की जांच की।
मौके पर एसडीएम ने कहा कि कोदईबांक में एक करोड़ की लागत से निर्माणाधीन स्टेडियम की जांच लगभग 15 दिन पहले किया गया था। उस वक्त घटिया सामाग्री का प्रयोग किया जा रहा था। जिसमें सुधार करने का निर्देश दिया गया था। कहा कि संवेदक के द्वारा वर्तमान में कार्य में सुधार किया गया है। मानक के अनुरूप मेटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है। कहा कि निर्देश दिया गया है कि ढलाई का कार्य बीडीओ और सीओ की उपस्थिति में ही कराया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान इंजीनियर केएन दास, इंजीनियर दशरथ शर्मा, तिसरी बीडीओ संतोष प्रजापति, जूनियर इंजीनियर संजय साहू, दीपक कुमार, संवेदक मनोज यादव, कर्मबीर यादव उपस्थित थे।