गिरिडीह खंडेलवाल महिला समिति ने किया सावन मेले का आयोजन, नन्हीं बच्ची ने पेश की गणेश वंदना पर नृत्य
गिरिडीहः
गिरिडीह खंडेलवाल महिला समिति ने बुधवार को हरियाली तीज के साथ सावन मेला का आयोजन किया। समिति की अध्यक्ष विमला सेट्ठी और सचिव बरखा डंगाईच के नेत्तृव में हुए सावन मेले की शुरुआत गणेश भगवन के समक्ष दीप जलाकर किया गया। वहीं मौके पर समाज की नन्हीं बच्ची ने बड़े खुबसूरत अंदाज में गणेश वंदना पर नृत्य की। तो मौजूद समिति की महिलाओं ने बच्ची के प्रस्तुती पर झूम उठी। इस दौरान सावन मेले के आयोजन में महिलाओं ने ऑन द स्पॉट गेम्स खेली, तो रैंप वॉक की। और सावन क्वीन में डैªैस कोड के साथ सावन के प्रसिद्ध गीतों पर सामूहिक नृत्य की।

हरियाली तीज के मौके पर हुए सावन मेले के आयोजन से खंडेलवाल महिला समाज की महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। हर कोई सावन मेले को लेकर खुशी से झूमती नजर आई। इधर आयोजन को सफल बनाने में अरुणा खंडेलवाल, सुषमा डंगाईच, द्रोपदी खंडेलवाल, कल्पना डंगाईच, पूनम डंगाईच, स्न्नेहा खंडेलवाल, सीमा और अंजू समेत कई सदस्यों ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई।