अगस्त क्रांति को याद कर माले तथा किसान महासभा ने मनाया विरोध दिवस
- झंडा मैदान से टावर चौक तक निकाला विरोध मार्च
- काले कृषि कानूनों को वापस कर की एमएसपी कानून लागू करने की मांग
गिरिडीह। भाकपा माले व अखिल भारतीय किसान महासभा सहित अन्य जन संगठनों ने सोमवार को संयुक्त रूप से 9 अगस्त अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी के मौके पर सोमवार को मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठनों ने किसानों के खिलाफ लाए गए तीनों काले कानूनों को वापस करने एवं किसानों के हक में एमएसपी का कानून लागू करने की जोरदार तरीके से मांग की। इसी क्रम में भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव, अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पूरन महतो एवं गिरिडीह विधानसभा माले प्रभारी राजेश सिन्हा के नेतृत्व में स्थानीय झंडा मैदान से टावर चौक तक विरोध मार्च निकाला गया।
टावर चौक पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार इस देश के किसान-मजदूरों के खिलाफ बड़ी साजिश के तहत एक तरफ किसान विरोधी काले कानून लागू कर रही है। वहीं दूसरी तरफ मजदूरों के खिलाफ भी उनके पुराने अधिकारों को खत्म कर लेबर कोड लागू करने के फिराक में है।
कहा कि 9 अगस्त के दिन अंग्रेजों को भारत से खदेड़ने के लिए देशव्यापी आंदोलन का आह्वान किया गया था। आज उस आंदोलन को याद करते हुए मौजूदा समय में इस देश पर फासीवादी ताकतों के द्वारा फिर से थोपे जा रहे कंपनी राज के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंका जा रहा है। जिस तरह अंग्रेजों की नहीं चली, उसी तरह यहां फासीवादियों की साजिश भी नहीं चलेगी। देश के मजदूर-किसान और सभी मेहनतकश मिलकर इस लड़ाई को लड़ते हुए फासीवादियों को पीछे धकेल देंगे।
इस दौरान माले एवं किसान महासभा के नेताओं ने एक स्वर में मोदी सरकार से किसान विरोधी तीनों काले कानून वापस लेने, श्रमिकों को पहले से मिले हुए अधिकारों को पुनः बहाल करने सहित जेल में बंद सभी किसान नेताओं व सामाजिक-मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को रिहा करने, कोरोना जनसंहार में मारे गए लोगों को मुआवजा देने, महंगाई पर रोक लगाने, किसानों एवं सभी गरीबों का बिजली बिल माफ करने, किसानों द्वारा पैक्सों में दिए गए धान के बकाए का तत्काल भुगतान करने की मांग की।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से किसान महासभा नेता मुस्तकीम अंसारी, पप्पू खान, मनोज यादव, प्रीति भास्कर, बॉबी देवी, नौशाद अहमद चांद, उज्ज्वल साव, मो0 सलमान, निशांत भास्कर, संजय चौधरी, लालजीत दास, कन्हैया सिंह, रुस्तम अंसारी, सनातन साहू, सोनू रवानी, रंजीत राम, सलाउद्दीन, सोनल अंसारी, गुड़िया देवी, उगनी देवी, पिंटू रजवार समेत अन्य मौजूद थे।