रोटरी आई हॉस्पिटल में निःशुल्क ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन कल
- कोविड बूस्टर डोज व वैक्सीनेशन की भी होगी व्यवस्था
गिरिडीह। रोटरी व इनरव्हील क्लब गिरिडीह सन साइन के संयुक्त तत्वाधान में 24 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोटरी नेत्र चिकित्सालय में निःशुल्क ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में डॉक्टरों द्वारा जाँच में चयनित मरीजों का मैमोग्राफी और पीएफटी जांच किया जाएगा। साथ ही अन्य लोगों का बीएमआई, बीपी, ब्लड शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच निःशुल्क किया जाएगा।
आविष्कार डायग्नोस्टिक सेंटर का भी इस निःशुल्क कैंप में योगदान रहेगा। साथ ही 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए कोविड बूस्टर डोज एवं अन्य सभी प्रकार के कोविड वैक्सीनेशन की भी व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोजेक्ट संयोजक रंजना बगेड़िया, रोटरी गिरिडीह अध्यक्ष डॉक्टर मो० आजाद, सचिव अमित गुप्ता, इनरव्हील सन साइन अध्यक्ष अर्चना कुमारी, सचिव सोनाली तर्वे समेत दोनों संस्था के सदस्य लगे हुए है।