LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

उपायुक्त ने किया प्लस टू विद्यालय बरमसिया का औचक निरीक्षण

  • मॉडल विद्यालय के तर्ज पर विकास करने का हर संभव होगा प्रयास: डीसी

गिरिडीह। गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा शनिवार को तिसरी प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र बरमसिया में संचालित प्लस टू विद्यालय पहुंचे और विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के विधि व्यवस्था एवं विभिन्न विधायक मदों से हुए कार्यों की समीक्षा भी की।

मौके पर श्री लकड़ा ने बताया कि प्लस टू विद्यालय बरमसिया से पूर्व मुख्यमंत्री ने पढ़ाई किए थे। जिसे देखने की उनके मन में जिज्ञासा थी। कई बार जिला स्तरीय बैठक में भी इस विद्यालय पर कई चर्चे हुए हैं और कई बार विधायक मद से विद्यालय में कार्य किए गए हैं जिसे वे देखने पहुंचे थे। बताया कि यह विद्यालय पहले बरमसिया में स्थित था जिसके बाद सन 2000 के बाद यह नया विद्यालय भवन बनाया गया है। यहां की इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छी है और बाउंड्रीवाल जैसे कुछ समस्याएं है जिसे दूर करने का वे प्रयास करेंगे। साथ ही विद्यालय को मॉडल विद्यालय के तर्ज पर विकास करने का हर संभव प्रयास करेंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons