LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह विहिप और बजरंग दल की बैठक में रक्षाबंधन के दिन फ्रंटलाईन वर्करों को राखी बांधने का निर्णय

गिरिडीहः
आरएसएस कार्यालय में मंगलवार को हिंदु संगठन विहिप और बजरंग दल के गिरिडीह इकाई की बैठक हुई। दोनों संगठनांे के बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामकिशोर शरण ने किया। जबकि बैठक में मनोज चन्द्रवंशी भी शामिल हुए। बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच जानकारी देते हुए बताया कि इस साल दोनों संगठन एक साथ मिलकर समाजिक कार्यो को बढ़ावा देगें। खास तौर पर सावन पूर्णमासी से पहले दोनों संगठनों द्वारा संयुक्त रुप से अलग-अलग कार्यक्रम किए जाएगें। जबकि संगठन विस्तार पर खास ध्यान दिया जाएगा। मनोज चन्द्रवंशी ने मौके पर जानकारी दिया कि आगामी 11 अगस्त रक्षाबंधन के दिन दोनों संगठनों के तत्वाधान में दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति की बहनों द्वारा कोरोना महामारी में कार्य करने वाले सफाई कर्मी, स्वास्थ कर्मी, पुलिस प्रशासन और सेना के जवानों के साथ फ्रंट लाईन वर्करों को राखी बांधेगी। वहीं दोनों संगठनों की और से 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया जाएगा। और जिले के हर प्रखंडो में इसका आयोजन किया जाएगा। साथ ही 18 अगस्त से 24 अगस्त तक विहिप का स्थापना दिवस भी मनाया जाएगा। इधर हिंदु संगठनों के बैठक में गौरक्षा प्रमुख अजय वर्मा, धर्म प्रसार परावर्तन प्रमुख अनूप यादव, प्रदीप भगत, कौलेशवर टुडु, देवी लाल मुर्मु, रीतेश पांडेय, सीताराम हिंदु, रविशंकर पांडेय, भरत साहु, ईश्वर पंडित समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons