उड़ीसा पुलिस ने किया गिरिडीह के तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार
गिरिडीहः
उड़ीसा की साइबर थाना की पुलिस बुधवार को गिरिडीह पहुंची। और गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। फिलहाल तीनों अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर दोनों थानों की पुलिस कुछ स्पस्ट नहीं कर रही है। लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो उड़ीसा साइबर थाना की पुलिस ने अहिल्यापुर थाना पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के तीन गांवो में छापेमारी कर तीन शातिर अपराधियों को दबोचा। और कई घंटे तक पूछताछ के बाद तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उड़ीसा ले जाने की तैयारी में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार तीनों शातिर अपराधियों ने उड़ीसा के एक बड़े कारोबारी के बैंक खातो में सेंधमारी कर लाखों रुपए टपाने में सफल रहे थे। खातों से पैसे गायब होने के बाद कारोबारी ने उड़ीसा के साइबर थाना में केस दर्ज कराया थाा। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी, तो अहिल्यापुर के तीन शातिर अपराधियों का नाम सामने आया। जिसके आधार पर मंगलवार की देर रात उड़ीसा साइबर थाना की पुलिस अहिल्यापुर पहुंची। और दुसरे दिन बुधवार को तीनों अपराधियों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से दबोचा। और अब उड़ीसा ले जाने की प्रकिया में जुटे हुए है।