LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की हुई बैठक

  • जिले के कुल 19 पर्यटक स्थल राज्य पर्यटन संवर्धन परिषद से होंगे अधिसूचित
  • पूर्व से अधिसूचित पर्यटक स्थल के श्रेणी को अपग्रेड करने का रखा गया प्रस्ताव

गिरिडीह। जिला पर्यटन संवर्धन परिषद के शासी निकाय की बैठक नया समाहरणालय भवन में उप विकस आयुक्त की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे तथा कोडरमा और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि के साथ ही गिरिडीह, गांडेय, डुमरी, बगोदर, धनवार व जमुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में जिला खेल पदाधिकारी सह जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी द्वारा बैठक का एजेंडा प्रस्तुत करते हुए जिले में स्थित प्राकृतिक एवं धार्मिक स्थलों को पर्यटक स्थल के रूप में अनुसूचित करने हेतु प्रस्ताव रखा गया।

बैठक में परिषद के सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से जिले के कुल 19 पर्यटक स्थलों को अधिसूचित करने तथा 7 अधिसूचित पर्यटक स्थलों को अपग्रेड करने हेतु राज्य पर्यटन संवर्धन परिषद को भेजा गया। साथ ही श्रेणी सी तथा डी के कुल 15 पर्यटक स्थलों में पर्यटकीय विकास कार्य करने का प्रस्ताव विभिन्न जन प्रतिनिधियों द्वारा दिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons