आईएमए ने की पार्वती नर्सिंग होम में हुई तोड़ फोड़ की घटना की निंदा
प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
कोडरमा। झुमरी तिलैया में संचालित पार्वती क्लीनिक में हुई तोड़फोड़ एवं हंगामा को लेकर आईएमए ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता डॉ संजीव झा ने किया। बैठक में क्लीनीक में हुई तोड़फोड़, चिकित्सक एवं स्टाफ से हुई बदसलूकी पर सभी ने कठोर शब्दों में भर्तसना किया। सभी चिकित्सकों ने ऐसी स्थिति में काम करने से असमर्थता जाहिर की। ऐसी स्थिति में कोई भी डॉक्टर इलाज करने एवं रिस्क लेने से बचेगा। अब समाज को तय करना है कि इमरजेंसी में चिकित्सक अपनी सेवा कैसे देंगे। चिकित्सकों ने प्रशासन द्वारा उठाए गए त्वरित कदमों की सराहना भी की। बैठक में सभी चिकित्सकों और नर्सिंग होम संचालकों ने दो दिन के लिए ओपीडी सेवा बंद रखने का निर्णय लिया।
Please follow and like us: