गिरिडीह पुलिस के बढ़ते नाकामी का एक और बानगी, पति से प्रताड़ित पत्नी ने गांवा थाना पुलिस पर लगाया आरोपी पति को संरक्षण देने का आरोप
गिरिडीहः
पहले से अपराध रोकने में नाकामी का आरोप झेल रहे गिरिडीह पुलिस के नाकामी का दायरा काफी बढ़ चुका है। सोमवार को एक बार फिर इसकी बानगी देखने को मिला। जब जिले के गांवा थाना पुलिस पर गांवा थाना क्षेत्र के चरकी गांव की महिला मुन्नी देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होनें अपने पति पप्पू साव के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और दुसरी शादी करने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराई है। लेकिन दो सप्ताह बीतने के बाद भी गांवा थाना पुलिस आरोपी पति पप्पू साव को गिरफ्तार तक नहीं कर रही है। जबकि उसके पति पप्पू ने मायके से पैसे लाने का दबाव डालते हुए एक दुसरी लड़की से शादी भी कर लिया। पीड़िता मुन्नी देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो गांवा थाना पुलिस ने उनके आवेदन पर केस दर्ज करने से इंकार कर चुकी थी। लेकिन जब थाना प्रभारी के सामने पीड़िता गिड़गिड़ाई, तो गांवा थाना प्रभारी ने केस तो दर्ज किया। लेकिन अब आरोपी पति पप्पू साव को गिरफ्तार करने से इंकार कर रही है।
पीड़िता इस बीच सोमवार को एसपी से मिलने पहुंची, और आवेदन देकर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसपी से मिलने के क्रम में पीड़िता मुन्नी देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आठ साल पहले चरकी गांव निवासी पप्पू साव के साथ उसकी शादी हुई। और शादी के आठ साल के दौरान उसे दो बेटी हुई। इस बीच उसके पति का एक और युवती से अफेयर हुआ, तो उसके पति ने दुसरी शादी कर ली। और अब मायके से दहेज लाने का दबाव डालकर ससुराल से बाहर निकाल दिया। इसके बाद भी गांवा थाना पुलिस ने उनके अपील को नहीं मान रही। इधर इस मामले में जब गांवा थाना प्रभारी पिंटू कुमार से संपर्क किया गया, लेकिन दोनों बाद थाना प्रभारी ने नंबर काट दिया।