गिरिडीह में ट्रेन से कटकर एक की मौत, तो एक का पांव कटा
गिरिडीहः
गिरिडीह में शुक्रवार को ट्रेन के चपेट में आने दो लोग प्रभावित हो गए। पहली घटना सरिया के हजारीबाग रेलवे स्टेशन के डाउनलुप का है। जहां डाउनलुप लाईन फर्स्ट के रेलवे ट्रैक में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। रेलवे ट्रैक पर जिस हालात में युवक का शव पड़ा मिला, उसे हजारीबा रेलवे स्टेशन के आरपीएफ अधिकारियों का दावा है कि मृतक युवक ने सुसाईड किया है। क्योंकि युवक का सिर धड़ से अलग था। फिलहाल युवक का पहचान नहीं हो पाया है। लेकिन आरपीएफ की मानें तो युवक खोरीमहुआ के बांदी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं दुसरी घटना धनवार रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। जहां शुक्रवार की देर शाम ट्रैन से उतरने क्रम में युवक मेराजुल असंारी का पांव फिसला तो वो सीधा ट्रेन के नीचे चला गया। जिसे युवक मेराजूल का एक पांव कट गया। घटना के तुंरत बाद युवक को प्राथमिक इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार युवक मेराजुल अंसारी धनवार के गोदोडीह गांव निवासी सलामत मियां का बेटा है। और शुक्रवार को अपने बाईक से कुछ पार्टस लाने गया था। वापस लौटने क्रम में युवक स्टेशन में जब ट्रेन से पार्टस लेकर नीचे उतरना चाहा, तो इस दौरान ट्रेन चालू हो गया। और उसका पांव फिसला, जिसे उसका एक पांव कट गया।