सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान के तहत प्रमाण वितरण कार्यक्रम का आयोजन
अभियान को सफल बनाने में योगदान दे रहे संस्थान के प्रतिनिधि हुए सम्मानित
गिरिडीह। जिला समाज कल्याण प्रांगण में अभिव्यक्ति फाउंडेशन और पीरामिल फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान के तहत प्रमाण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ज्योति वंदना कुजूर, हेल्प फाउंडेशन के रितेश चन्द्रा, सारथी स्किल डेवलपमेंट एंड इंटरनशिप के अमित जायसवाल, अभिव्यक्ति फाउंडेशन के पायल सिन्हा, वाॅलेंटियर्स रविन्द्र वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान समाज में बुजुर्गो कि भूमिका और महत्व को दर्शाते हुए उनसे संबंधित समस्याओं को उजागर किया गया। साथ ही वोलेंटियर्स द्वारा चिन्हित बिरनी प्रखंड के चार, गांडेय के दो, देवरी के 10, डुमरी के एक, बेंगाबाद के पांच लोग शामिल कुल 22 बुजुर्गों की समस्याओं का निदान किया।
बुजुर्गों का ध्यान रखना हम सभी का कर्तव्य: कृष्णकांत
इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ज्योति वंदना कुजुर ने अनंत कुमार पांडेय, अभिनव जीत, भोला कुमार राम, कुमारी प्रियंका, मुसकान कुमारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं अभिव्यक्ति फाउंडेशन के सचिव कृष्णकांत ने मैसेज के माध्यम से सभी वोलेंटियर्स व सहयोगी संस्थाओं को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी सभी के संयुक्त प्रयास से बुजुर्गों का ध्यान रखने में सक्षम होंगे। कहा कि हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम सभी बुजुर्गों की सेवा करें और उनका ध्यान रखें।
ये संस्थाए दे रही है योगदान
इस अभियान को सफल बनाने में हेल्प फाउंडेशन, सारथी स्किल डेवलपमेंट एंड इंटरनशिप, जगो फाउंडेशन, वनवासी विकास आश्रम, अंबेडकर सोशल इंस्टीट्युट, लक्ष्य, भारतीय कल्याण परिषद, ग्रामिण विकास समिति, प्रिंस आर्ट एंड रूरल डेवलपमेंट सोसायटी, एनएसएस, स्वराज लोक विकास संस्थान, महिला विकास मंच, ग्राम कल्याण, जन सरोकार, लोकसेवा केन्द्र, मीरा सेवा सदन, श्री सियासरन सोसाइटी फाॅर सोशल चेंज योगदान दे रहे है।